अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी ने श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर दी है. सूत्रों के अनुसार, इस ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे. 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य होंगे, ट्रस्ट अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर बनाएगा, के.परासरन ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे. अयोध्या के पूर्व शाही परिवार के राजा विमलेंद्र प्रताप मिश्रा, अयोध्या के ही होम्योपैथी डॉक्टर अनिल मिश्रा और कलेक्टर को ट्रस्टी बनाया गया है.
महंत दिनेंद्र दास को वोटिंग का अधिकार नहीं
पहले ऐसी खबर थी कि चार शंकराचार्यों को इस ट्रस्ट में शामिल किया जाएगा, लेकिन सरकार ने ट्रस्ट में एक प्रयागराज के ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज को शामिल किया साथ ही एक शंकराचार्य और हैं. ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े को भी जगह दी गई है, लेकिन अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास को ट्रस्ट की मीटिंग में वोटिंग का अधिकार नहीं होगा.
2 शंकराचार्य को मिली जगह
ये हैं 15 सदस्यों के नाम
के.परासरन ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे
शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज, सदस्य
स्वामी गोविंदगिरी जी पुणे, सदस्य
विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा, सदस्य
डॉ.अनिल मिश्रा होम्योपैथिक डॉ.अयोध्या, सदस्य
डॉ.कमलेश्वर चौपाल पटना, सदस्य
महंत धीनेद्र दास निर्मोही अखाड़ा, सदस्य
डीएम अयोध्या ट्रस्ट के संयोजक सदस्य
ट्रस्ट में 6 नामित सदस्य भी होंगे इनको बोर्ड ऑफ ट्रस्ट नामित करेगा.