आज दिनभर की अपडेट:
- शनिवार को देहरादून जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न दुकानों पर छापा मारा और ओवर रेटिंग पकड़ी इस दौरान पांच दुकानों का चालान किया गया। पिछले 22 मार्च से चल रहे लॉकडाउन के चलते जिले में राशन और अन्य खाद्य सामाग्री ज्यादा कीमतों पर बेची जा रही है। दुकानदार बाजार में आवश्यक चीजों की कमी बताकर लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे थे। इस प्रकार की शिकायतें लगातार सामने आने लगी थी।
शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिलापूर्ति अधिकारी ने टीमों का गठन कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानों पर छापा मारा। तपोवन, नालापानी चौक, डीएवी चौक,आढ़त बाजार में छापेमारी के दौरान टीम ने कई खामियां पकड़ी। जिसके बाद जिलापूर्ति विभाग की टीम ने इन दुकानों का ओवर रेंटिग में चालान कर दिया और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि अगर ओवररेटिंग की तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलापूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने कहा कि शहर में ओवररेटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। जो भी दुकानदार ओवररेटिंग करते हुए पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- ट्रेनी आईएएस अधिकारी जरूरतमंदों की मदद के लिए सड़कों पर उतरे। कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। जिसके बाद दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसे देखते हुए शनिवार को एसडीएम वरुण चौधरी के नेतृत्व में भाजपा और व्यापार मंडल के साथ कई ट्रेनी आईएएस अफसरों ने भी गरीब मजदूरों को राशन बांटा।
ट्रेनी आईएएस नंदिनी, राज, राहुल, मयंक, ललित गोयल, डा. नेहा यादव व आईएसएस ट्रेनिंग की शिक्षक भावना पोरवाल ने कहा कि इस समय देश संकट में है और ऐसे में सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वह सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।
- देहरादून के होटल और सेलाकुई में कुछ दिन रहे विदेशी युवक की नोएडा में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त होटल में रहे लोगों और सेलाकुई में उक्त युवक से मिले लोगों की सूची बना रही है। जिसके बाद इन सभी की जांच होगी और इन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।
- उत्तराखंड में कोरोना वायरस से ग्रसित एक और मरीज मिला है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के छह पॉजिटिव मामले हो गए हैं। जिनमें से एक मरीज सही हो चुका है। जानकारी के मुताबिक उक्त युवक देहरादून का रहने वाला है और 18 मार्च को दुबई से लौटा था।
- लॉकडाउन के कारण मुर्गी का दाना उपलब्ध ना होने से पोल्ट्री फार्मिंग करने वालों के सामने भारी परेशानी आन पड़ी है। ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म के एक किसान ने करीब 8000 मुर्गियों को दाने के अभाव में बाहर खुले में छोड़ दिया।
- दिल्ली से चंपावत आ रही रोडवेज बस में सवार एक नेपाली यात्री की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये यात्री 23 मार्च को जिले की सीमा जगबुड़ा में दो बसों में 63 अन्य मुसाफिरों के साथ पहुंचा था। तब जगबुड़ा में हुई स्क्रीनिंग में दोनों बसों के एक-एक यात्री को हल्का बुखार पाया गया था। शुरुआती लक्षण के बाद एसीएओ डॉ. एचएस हयांकी ने इस नेपाली की स्लाइड जांच तीन दिन पूर्व हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजी थी। डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय ने बताया कि जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मगर नेपाली व्यक्ति को अभी भी 14 दिन के क्वारंटीन में टनकपुर में रखा जाएगा। जबकि बकाया 63 यात्रियों को उनके घरों को भेज दिया गया है। जहां उन्हें भी होम क्वारंटीन में रहने की हिदायत दी गई है और इसकी जानकारी उनके क्षेत्रों की आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स को दे दी गई है।
- आज बाजारों में पूरी तहर सन्नाटा दिखाई दिया। लोग घरों से नहीं निकले। दोपहर एक बजे दुकानें बंद करने के आदेश थे, लेकिन उससे पहले ही सड़कें वीरान हो गई।
- पास बनवाने के लिए देहरादून कलेक्ट्रेट में काफी भीड़ पहुंची है। यहां मारामारी का आलम है। यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। मसूरी झील क्षेत्र में मजदूरी करने वाले पैदल ही बनारस के लिए चल दिए।