देहरादून में कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के 10 कर्मचारियों को होम क्वारंटीन किया गया है। दरअसल, सेलाकुई निवासी जिस युवक में शनिवार को कोरोना की पुष्टि हुई है, वह 18 मार्च को दुबई से देहरादून लौटा था। दिक्कत लगने पर उसने 19 मार्च को श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की फ्लू ओपीडी में डॉक्टर से चेकअप कराया था, 25 तारीख को स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
शनिवार को जबकि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल प्रशासन को बताया गया कि जो भी डॉक्टर या कर्मचारी युवक के संपर्क में आए होंगे उनको 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया जाए।
पता लगा कि जिन डॉक्टर ने युवक की जांच की थी उन्होंने उस वक्त पर्सनल प्रोटेक्शन एग्जामिनेशन किट पहनी हुई थी। जबकि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर युवक का ओपीडी कार्ड बनाने वाले एक कर्मचारी, तीन एक्स-रे टेक्नीशियन व 06 केमिस्ट को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। साथ ही युवक के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।