Uttarakhand Lockdown: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देहरादून की जेल से पैरोल पर रिहा होंगे कैदी
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देहरादून की जिला जेल सुद्धोवाला से 120 विचाराधीन और सजायाफ्जा कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जाएगा। इन कैदियों को छह माह के लिए रिहा किया जाएगा।
 

कैदियों को जेल से घर पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाहा ने बताया कि 26 मार्च को जस्टिस सुधांशु धूलिया की अध्यक्षता वाली समिति ने उत्तराखंड की सभी जेलों से ऐसे कैदियों का ब्यौरा मांगा था, जिन्हें पैरोल पर रिहा किया जा सकता है।

प्रदेश के सभी 855 कैदियों की सूची समिति को सौंपी थी। इनमें से 36 कैदी बीमार थे। जिनका पूर्ण रूप से इलाज करने के आदेश भी समिति ने दिए हैं।


120 कैदियों की सूची समिति को दी गई



इसी क्रम में जिला जेल सुद्धोवाला से भी 120 कैदियों की सूची समिति को दी गई थी। यह सभी कैदी 07 साल से कम सजा वाले अपराधों में विचाराधीन है या सजा काट रहे हैं।

जिला जेल सुद्धोवाला में दो कैदी साधारण सर्दी खांसी से पीड़ित थे, जिनकी मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए उनमें कोई गंभीर बात नजर नहीं आई है। कैदियों के पिछले 06 महीने का रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है कि उनसे कोई बाहर से मिलने तो नहीं आया है।

मसलन संक्रमित जगहों से इन सभी कैदियों को 06 महीने के लिए पैरोल पर रिहा किया जाएगा।